बिहार की रहने वाली एक लड़की, कबड्डी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते नेशनल लेवल पर अपनी पहचान बना चुकी है, लेकिन समाज में व्याप्त दकियानूसी विचारों के कारण इसके सपनों को कुचलने की कोशिश करने के साथ ही उसे बलात्कार की धमकी भी दी जा रही हैl पीड़िता पटना से 40 किलोमीटर दूर मोकामा के पास पंडारक गांव की रहने वाली हैl जातीय विद्वेष की वजह से अब इस लड़की से गांव के ऊंची जाति के दबंग न केवल खेल छोड़ने के लिए कह रहे हैं, बल्कि बात न मानने पर बलात्कार की धमकी भी दे रहे हैंl पीड़िता सब जूनियर और जूनियर स्तर पर कई राष्ट्रीय स्तर के कॉम्पीटीशन में भाग ले चुकी है, आज वह राष्ट्रीय स्तर कीकबड्डी खिलाड़ी हैl दरअसल, कुछ महीनों पहले इस युवती ने कबड्डी के एक टूर्नामेंट में ऊँची जाति की एक लड़की को हरा दिया था और तब से ही उसे दबंगों द्वारा परेशान किया जा रहा हैl 29 मार्च को कुछ गुंडे लड़की के घर आ गए और बाहर खेलने जाने से मना करने के साथ ही उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी कियाl युवती ने पुलिस में दबंगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी, पर पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कीl पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नहीं होने से इन गुंडों का मनोबल और बढ़ता गयाl यह खिलाड़ी 10 जून को पटना पहुंची और पटना में SSP के सामने शिकायत दर्ज कराईl पीड़ित खिलाड़ी के अनुसार क्योंकि वह पिछड़े समाज से आती है, इसीलिए ऊँची जाति के लोग उसे लगातार परेशान कर रहे हैं और कबड्डी खेलना छोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैंl SSP ने भी इस बात को माना कि दो महीने पहले इस खिलाड़ी ने स्थानीय पुलिस से इस बात की शिकायत की थी, मगर उस वक्त स्थानीय स्तर पर बातचीत के ज़रिए मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया थाl उसके बाद भी दबंगों ने इस खिलाड़ी को परेशान करना बंद नहीं किया है, SSP के अनुसार मामले में तुरंत ही आरोपियों के खिलाफ़ कार्यवाही की जाएगीl

ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें
loading…
Loading…

 12 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *