चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गंभीर को नहीं मिला मौका
एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए 15 सदस्यों वाली टीम का चयन किया। इससे पहले खबरें थीं कि रेवेन्यू मॉडल में पेंच फंस जाने के कारण भारत इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा।
इस चयन प्रक्रिया में आईपीएल के प्रदर्शन पर भी गौर किया गया है। आईसीसी टूर्नामेंट होने के कारण टीम में किसी नए नाम की उम्मीद कम ही थी और चयनकर्ताओं ने भी ऐसा ही किया। टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है और महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेंगे। कंधे की चोट से जूझ रहे लोकेश राहुल चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, मनीष पांडे, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराहl
ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक को स्टैंड बाय पर रखा गया हैl
भारत इस ट्रॉफी का डिफेंडिंग चैंपियन हैl टीम इंडिया ग्रुप बी में है और इस ग्रुप में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका हैं, जबकि ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैंl चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून को इंग्लैंड में होगाl
ग्रुप बी में भारत 4 जून को भारत vs पाकिस्तान, एजबेस्टन, बर्मिंघम, 3.00 pm, 8 जून को भारत vs श्रीलंका, केनिंगटन ओवल, लंदन, 3.00 pm, 11 जून को भारत vs द. अफ्रीका, केनिंगटन ओवल, लंदन, 3.00 pm, खेलेगाl सेमीफाइनल मुकाबले 14 और 15 जून को तथा फाइनल 18 जून को खेला जाएगाl
अबतक हुए चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता- विल्स इंटरनेशनल कप (बांग्लादेश), 1998-99, द. अफ्रीका ने जीता, आईसीसी नॉकआउट (केन्या), 2000-01, न्यूजीलैंड ने जीता, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (श्रीलंका), 2002-03, भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(इंग्लैंड), 2004, वेस्टइंडीज विजेता, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (भारत), 2006-07, ऑस्ट्रेलिया विजेता, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (द. अफ्रीका), 2009-10, ऑस्ट्रेलिया विजेता तथा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (इंग्लैंड), 20013 का विजेता भारत हैl