खुदाई के दौरान करोड़ों रुपए मूल्य की विष्णु प्रतिमा मिली
बिहार प्रदेश में बिहारशरीफ जिला के शिवनगर (परबलपुर) गांव में तालाब खुदाई के दौरान काले पत्थर की दो फीट लंबी भगवान विष्णु की अति प्राचीन मूर्ति मिली है।
दो दिनों से गांव के एक व्यक्ति द्वारा भरावट के लिए गैरमजरूआ तालाब से जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी खोदा जा रहा था। इसी दौरान यह मूर्ति मिली। मूर्ति मिलने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने गांव के भगवती स्थान के समीप मूर्ति को स्थापित कर पूजा-पाठ शुरू कर दिया। अनुमान के अनुसार मूर्ति की कीमत करोड़ रुपए की है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष भी पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें