चीनी वैज्ञानिकों ने एक नयी जांच का आविष्कार किया है, जिसके द्वारा अब मानव रक्त की सिर्फ एक बूंद से कई प्रकार के कैंसर का पता लगाया जा सकता हैl शिन्हवा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज के शोधकर्ताओं ने क्लिनिकल उपयोग के लिए एचएसपी 90ए प्रोटीन की एक जांच किट तैयार की हैl इससे पहले वैज्ञानिकों ने एक प्रकार की हीट शॉक प्रोटीन्स (एचएसपी) की पहचान की थी, जिसका नाम एचएसपी 90ए है, जो कि मानव शरीर में मौजूद रहता है और इसे कैंसर बायोमार्कर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता हैl शोधकर्ता लुओ योंगझांग और उनकी टीम ने एक कृत्रिम प्रोटीन एचएसपी90ए बनाया है जिसके द्वारा प्रोटीनों का पुनर्गठन करके शरीर में संरचनात्मक स्थिरता लायी जा सकती हैl इसका मतलब यह है कि वे किसी भी मात्रा में प्रोटीन का निर्माण कर सकते है और वो भी, वे जब चाहे तब ऐसा कर सकते हैंl इस जांच कीट का क्लिनिकल परीक्षण किया गया है, जिसमें चीन के आठ अस्पतालों के 2,347 मरीज शामिल थेl रिपोर्ट में कहा गया है कि यह जांच करने के लिए दुनिया का ये पहला क्लिनिकल परीक्षण था कि यह प्रोटीन फेफड़ों के कैंसर के लिए उपयोगी ट्यूमर बायोमार्कर हो सकता है और यह सफल भी रहाl एचएसपी90ए प्रोटीन की खोज के 24 सालों के बाद इस कीट को अब चीनी और यूरोपीय बाजार में उपलब्ध कराये जाने के लिए प्रमाणित कर दिया गया हैl कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें असामान्य तरीके से कोशिकाओं की वृद्धि होती है और जो बहुत तेजी से शरीर के अन्य भागों में फैलकर पूरे शरीर को अपनी चपेट में ले लेता हैl दुनिया भर में करीब सालाना 88 लाख लोगों की मौत कैंसर की वजह से होती है जो विश्व के कुल मृत्यु दर का 15.7 प्रतिशत हैl हरेक साल लगभग 1.41 करोड़ नये मामले सामने आते हैं, वर्ष 2015 में पूरी दुनिया में करीब 9.05 करोड़ लोगों को कैंसर थाl
loading…
Loading…

 10 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *