राजस्थान के कोटा निवासी किसान ने अपने खेत में आम के वैसे पेड़ लगाने में सफलता पाई है जो सालों भर फल देते हैंl किशन सुमन चार बीघा खेत में आम की खेती करते हैंl उनके द्वारा उगाये आम के पेड़ साल भर फल देते हैंl इस पेड़ के चार पौधे राष्ट्रपति भवन में भी लगाए गए हैंl किशन ने आम के इस किस्म का नाम सदाबहार रखा हैl इन पेड़ों में रोगों से लड़ने की भी क्षमता है, जिसकी वजह से फसल के बर्बाद होने का कोई डर नहीं रहताl सबसे बड़ी बात यह है कि इस पौधे को गमलों में लगाकर भी फल पाया जा सकता हैl किशन इस किस्म के बाईस मदर प्लांट्स लगा कर 300 पौधे पैदा कर चुके हैंl किशन के अनुसार सत्रह साल पहले उनके आम के बगीचे में एक-दो पेड़ ऐसे थे, जो साल भर फल दे रहे थेl उन्होंने इन पेड़ों पर ध्यान देना शुरू किया और उन्हें संरक्षित करके नई किस्म विकसित कीl किशन अब इन पौधों के पेटेंट की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैंl ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें
loading…
Loading…

 12 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *