प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नागपुर में डिजिधन योजना और डिजिधन व्यापार योजना के तहत सभी विजेताओं को सम्मानित कियाl महाराष्ट्र की लातूर की रहने वाली श्रद्धा मोहन मैनशेट्टी को मात्र 1590 रुपये का भुगतान करने के एवज में एक करोड़ का इनाम मिलाl इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की छात्रा श्रद्धा मोहन ने 1590 रूपये का भुगतान अपने मोबाइल फोन की किश्त चुकाने के लिये किया थाl उन्होंने सेंट्रल बैंक के रुपे कार्ड के जरिये यह पेमेंट की थीl श्रद्धा के पिता किराने की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं पर एक डिजिटल पेमेंट ने उनकी किस्मत बदल दीl दूसरा पुरस्कार गुजरात के बैंक ऑफ बड़ोदा के रुपये कार्ड के जरिए 1100 रुपये के डिजिटल ट्रांजेक्शन पर पेशे से शिक्षक हार्दिक कुमार चिमनभाई प्रजापति को 50 लाख रुपये मिलेl वहीं तीसरा पुरस्कार कपड़े की दुकान में काम करने वाले देहरादून के 37 वर्षीय भरत सिंह को मिला है, जिन्होंने पीएनबी के जरिए मात्र 100 रुपये का डिजिटल ट्रांजेक्शन किया थाl तमिलनाडु के वेस्ट तांबरम के जीआरटी ज्वैलर्स ने आईसीआईसीआई बैंक के जरिए महज 300 रुपये का भुगतान कर 50 लाख रुपये जीता, इसके एमडी जीआर राधाकृष्णन ने यह पुरस्कार ग्रहण करने के बाद इनाम में मिले पैसों को गंगा की सफाई के लिए दान कर दियाl उनके बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने भी 50 लाख रुपये भी दान कियेl रागिनी राजेंद्र उत्तेकर को मात्र 510 रुपये का भुगतान करने के एवज में दूसरा पुरस्कार 25 लाख रुपये मिलाl वहीं हैदराबाद के शेख रफी को 12 लाख रुपये का तीसरा पुरस्कार मिला, उन्होंने 2000 रुपये का भुगतान किया थाl शेख किसान परिवार से आते हैं, वह रेडिमेड गारमेंट का काम करते हैंl
loading…
Loading…

 14 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *