कश्मीर में पत्थरबाजी के लिए युवकों को भड़का रहे पाकिस्तान और सऊदी टीवी चैनल्स ! देखिये खुलासा…
कश्मीर में लगातार हो रही हिंसा और पत्थबाजी के थमने का नाम नहीं ले रही है. कश्मीर में लगातार हो रही हिंसा और पत्थबाजी के पीछे पाकिस्तान और सऊदी अरब का हाथ माना जा रहा है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक सऊदी अरब के कुछ मौलाना व पाकिस्तान मीडिया के लोग कश्मीर के लोगों से लगातार संपर्क में रहते हैं.
दरअसल घाटी के युवाओं में सेना और सरकार के प्रति इस गुस्से को सिर्फ आतंकी ही नहीं बल्कि सऊदी अरब और पाकिस्तान के टीवी चैनल्स भड़का रहे है. एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में प्राइवेट केवल नेटर्वक पर 50 से ज्यादा पाकिस्तान और सऊदी अरब के चैनल्स का प्रसारण किया जा रहा है, जो कश्मीर के युवाओं को भड़काने का काम कर रही है. प्राइवेट केबल ऑपरेटर सऊदी सुन्नाह, सऊदी कुरान, अल अरेबिया, पैगाम, जियो न्यूज, डॉन न्यूज जैसे कई पाकिस्तानी व सऊदी चैनल चलाते हैं. सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ से इन चैनलों पर रोक लगाई गई है.
प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने मीडिया को बताया कि जम्मू-कश्मीर के साथ देश के किसी भी हिस्से में बिना सूचना प्रसारण मंत्रालय की अनुमति के कोई चैनल नहीं प्रसारित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसकी लिखित शिकायत मिलने के बाद मंत्रालय इसपर कार्रवाई करेगा.
अधिकतर पाकिस्तानी चैनल हिजबुल मुजाहिद्दीन, लश्कर-ए-तैयबा और अन्य आतंकियों के मारे जाने वाले आतंकियों को ‘शहीद’ बताते हैं. इसके अलावा इन चैनलों पर कश्मीर में चलाए जा रहे सेना के ऑपरेशन को मानवाधिकार का उल्लंघन बताया जाता है.