कश्मीर में कॉलेज की इमारत पर लहराए बुरहान वानी के पोस्टर और ISIS के झंडे
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में एक कॉलेज में सुरक्षा बलों की कथित सख्ती के खिलाफ सोमवार (1 मई) को मार्च निकाल रहे छात्रों की जवानों के साथ झड़प हो गयी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 15 अप्रैल को सुरक्षा बलों की कार्रवाई के खिलाफ ब्वॉयेज हायर सैकेंडरी स्कूल और पुलवामा डिग्री कॉलेज के छात्रों ने बड़ी संख्या में संयुक्त मार्च निकाला.
अधिकारी के मुताबिक मार्च जब पुलवामा थाने के पास पहुंचा तो कुछ छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. जवानों ने छात्रों को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़े. अंतिम खबर आने तक संघर्ष जारी था, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है. इस तरह की अपुष्ट खबरें भी मिली हैं कि कुछ छात्र डिग्री कॉलेज की इमारत पर इस्लामिक स्टेट के झंडे और हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के पोस्टर लहरा रहे थे जो पिछले साल जुलाई में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. इस बीच संघर्ष के मद्देनजर इलाके में दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे.