कश्मीर के हालात के लिए भारत जिम्मेदारः सैफुद्दीन सोज
कश्मीर में बिगड़े हुए हालात और आए दिन पथराव और तनाव के लिए कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज की नजर में इसके लिए भारत जिम्मेदार है। उन्होंने कि वो राम जेठमलानी के उस बयान से सहमत नहीं हैं जिसमें उन्होंने कश्मीर के हालात के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था।
सैफुद्दीन सोज ने कहा कि दरअसल घाटी में जो समस्या पैदा हुई है उसे पाक नहीं बल्कि भारत ने बनाया है। राम जेठमलानी और सोज का यह बयान भारत-पाक संबंधों को सुधारने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में आया। सोज ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और शेख अब्दुल्ला की बातचीत का भी हवाला दिया।
इंप्रूविंग इंडो-पाक रिलेशन नामक इस इवेंट में राम जेठमलानी, सोज, पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर, पीडीप सांसद मुजफ्फर बेग, पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी और पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित के अलावा अन्य कई नेता शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में हंगाम भी हुआ था।