आम खाने के शौकीन इस गर्मी में ‘योगी आम’ का स्वाद ले सकेंगेl मलिहाबाद के आम उत्पादक हाजी कलीमुल्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर आम की एक प्रजाति का नाम ‘योगी’ आम रखा हैl वो इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भी आम की एक प्रजाति का नाम रख चुके हैl दशहरी आमों के लिये मशहूर मलिहाबाद के 74 वर्षीय कलीमुल्ला ने बताया कि ‘योगी आम’ देखने में बहुत ही खूबसूरत और छोटा है लेकिन अभी इसके स्वाद के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि यह अभी पका नहीं है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह आम खाने में बहुत ही रसीला और जायकेदार होगाl आम उत्पादक कलीमुल्ला इससे पहले ‘नमो आम’ के अलावा बालीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्य राय और क्रिकेट के बादशाह कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम पर भी आम की प्रजातियों का नाम रख चुके हैl 1957 से आम का उत्पादन कर रहे कलीमउल्लाह का बाग मलिहाबाद में पांच एकड़ में फैला हुआ है, जहां वह लगातार आम की नयी नयी प्रजातियां विकसित करते रहते हैंl कलीमउल्ला द्वारा आम की नयी नयी प्रजातियां विकसित करने के लिए केंद्र सरकार उन्हें ‘पदमश्री’ का खिताब भी दे चुकी हैl जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें ‘उदयान पंडित’ का खिताब दिया हैl आम के प्रति उनकी दीवानगी के कारण लोग उन्हें ‘मैंगो मैन’ के नाम से ही पुकारते हैl कलीमउल्ला एक आम के पेड़ से तीन सौ अलग अलग आम की किस्में पैदा करने के लिये मशहूर हैंl हुस्न आरा, शरबती, पुखराज, वलहजह पसंद, खासु लखास, मक्खन, श्याम सुन्दर, प्रिंस, और हिमसागर आदि उनके आम की कुछ खास किस्में हैंl
loading…
Loading…

 15 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *