आर्मी चीफ ने कमांडरों के साथ मिलकर बनाया मास्टर प्लान
पाकिस्तानी सीमा पर तनाव के बीच भारत के आर्मी चीफ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ उनके लिए सभी विकल्प खुले हैं।
श्रीगनर में जनरल बिपिन रावत ने वरिष्ठ कमांडरों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में जनरल रावत ने सेना अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान से पार पाने के लिए उनके पास सभी विकल्प खुले हैं। मीटिंग में विकल्पों पर चर्चा भी की गई।
LOC पर सीमा पार से फायरिंग और घुसपैठ के चलते तनाव की स्थिति है। वहीं दूसरी तरफ कश्मीर घाटी में पत्थरबाजों और आतंकी हमलों से हालात काफी नाजुक हैं। ऐसे में बिगड़ते हालात के बीच जनरल रावत अब तक चार बार कश्मीर का दौरा कर चुके हैं।
सोमवार को दोनों देशों की सेना के DGMO ने भी एक दूसरे से बात की। इस बातचीत में LOC पर लगातार हो रही फायरिंग पर चर्चा हुई। PAK DGMO की सिफारिश के बाद भारतीय DGMO ने भी पाकिस्तानी आर्मी द्वारा लगातार शांति के माहौल को बिगाड़ने का मुद्दा उठाया।ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें