आयकर विभाग ने 240 मामलों में 400 से अधिक बेनामी सौदों का पता लगाया है और 600 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैंlविभाग नये बेनामी कानून को अमल में लाना चाहती है, जिससे मनचाहे नतीजे जमीन पर दिखाई देंl आयकर जांच निदेशालय ने 23 मई 2017 तक 400 से अधिक बेनामी लेनदेन की पहचान की है, जिनमें बैंक खातों में जमा, जमीन, फ्लैट और ज्वेलरी शामिल हैl विभाग ने 240 से अधिक मामलों में अस्थायी रूप से संपत्तियों को कुर्क भी किया हैl कुर्क की गई संपत्तियों का मार्किट वैल्यू 600 करोड़ रुपये के करीब हैl आयकर विभाग ने कहा कि कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में लगभग 40 मामलों में 530 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया हैl विभाग ने भ्रष्ट व्यवहार के जरिये कमाए धन का पता लगाने के लिए पिछले एक महीने में 10 वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के यहाँ भी छापेमारी की हैl विभाग ने बताया कि जबलपुर के एक मामले में एक ड्राइवर के नाम 7.7 करोड़ रुपये की जमीन मिली हैl इस जमीन की वास्तविक मालिक मध्य प्रदेश की सूचीबद्ध कंपनी का मालिक हैl मुंबई में एक पेशेवर के पास कई अचल संपत्तियां पायी गयीं हैं जो मुखौटा कंपनियों के नाम पर खरीदी गई थीं, जो कंपनियां सिर्फ कागज पर हैंl आयकर विभाग ने पिछले सप्ताह देशभर में 24 बेनामी प्रतिबंध यूनिट BPU बनाई हैl विभाग ने पिछले साल एक नवंबर से नए बेनामी सौदे ‘प्रतिबंध’ संशोधन कानून, 2016 के तहत कार्रवाई करनी शुरू की थीl कानून में अधिकतम सात साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान भी हैl चल और अचल, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष, मूर्त और अमूर्त संपत्ति, यदि उसके वास्तविक लाभ प्राप्त कर्ता स्वामी के बजाय किसी अन्य के नाम पर हों, तो उसे बेनामी संपत्ति कहा जाता हैl

ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें
loading…
Loading…

 9 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *