अमेजन पर बिक रहा भारत का खंडित नक्शा, BJP ने तुरंत बिक्री रोकने का मांग की
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़ॉन ऑनलाइन एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार कंपनी भारत की खंडित नक्शा बेच रही है। जो नक्शा कंपनी अपने ग्राहकों को बेच रही है उसमें जम्मू और कश्मीर पूरा भारत के नक्शे में नहीं दिखाया गया है। अब ये पूरा विवाद ट्विटर पर आ गया है। बीजेपी ने अमेजान से तत्काल इस बिक्री पर रोक लगाने की बात कही है। बीजेपी दिल्ली प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अमेजान को इस मुद्दे पर ट्वीट करके विरोध जताया है। तो वहीं कुछ लोगों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी इस मामले में दखल देने की मांग की है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब अमेजन इस तरह के किसी विवाद के लिए सुर्खियों में है। इससे पहले अमेजन तिरंगे की डोरमैट्स और महात्मा गांधी के चेहरे वाली चप्पल बेचने के कारण भी आलोचना झेल चुकी है। तब स्वयं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस मुददे पर अमेजन पर विरोद जताया था। बाद में अमेजन ने विरोध को देखते हुए अपने वेबसाइट से इन प्रॉडेक्ट्स को हटा लिया था। साथ ही कैनेडियन वेबसाइट ने भारतीयों के विचारों के चोट पहुंचाने के लिए खेद भी जताया था। एक बार फिर अमेजन इसी तरह के एक नए विवाद पर घिरती दिख रही है।
वैसे इसी महीने अमेजन इंडिया ग्राहकों के लिए एक बार फिर ग्रेट इंडियन सेल लेकर आ रही है। यह सेल 11 मई से शुरु होकर 14 मई तक चलेगी। इस दौरान स्मार्टफोन, एक्सेसरी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 50 फीसद तक का छूट दी जाएगी। साथ ही सिटीबैंक कार्ड यूजर्स को कैशबैक ऑफर भी दिया जाएगा। इसके अलावा भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।