सस्ते स्मार्टफोन की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि मात्र 1500 रुपये में 4जी फीचर का फोन उनके हाथ में होगाl चाईनीज मोबाइल चिप बनाने वाली कंपनी स्प्रेडट्रम कन्युनिकेशंस एक ऐसी तकनीक पर काम कर रही है जो 1500 रुपये के 4जी फीचर फोन को व्यावहारिक बनाएगीl
बाजार में लावा और माइक्रोमैक्स जैसी घरेलू मोबाइल फोन कंपनियों के 4जी फीचर फोन की कीमतें 3,000 से शुरू होती हैl कॉर्बन के अलावा यह दोनों हैंडसेट मेकर कंपनियां आगे ऐसे फोन की कीमतें घटाना चाहती हैl जानकारी आयी है कि रिलायंस जिओ इंफोकॉम अपनी सहयोगी रिटेल फर्म के जरिए किफायती 4जी VoLTE फीचर फोन लाने की योजना बना रही है और इसकी कीमत 1500 से भी कम हो सकती हैl
स्प्रेडट्रम कन्युनिकेशंस की रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ दो साल पुरानी पार्टनरशिप है और इसने RIL के लिए कम कीमत वाले LYF फ्लेम 5 स्मार्टफोन तैयार किया हैl स्प्रेडट्रम कन्युनिकेशंस ने LAVA M1 4G एनबल्ड फीचर फोन को भी पावर्ड किया है, जिसकी बाजार में कीमत 3,599 रुपये हैl
शंघाई बेस्ड स्प्रेडट्रम कन्युनिकेशंस बेसबैंड चिप सेगमेंट में सधी ग्रोथ हासिल कर रही है और यह मीडियाटेक क्वॉलकॉम जैसे मोबाइल चिप मेकर्स के साथ मुकाबला कर रही हैl चिपसेट किसी भी मोबाइल हैंडसेट का एक अहम हिस्सा है और डिवाइस की कीमत में इसकी बड़ी हिस्सेदारी होती हैl स्प्रेडट्रम कन्युनिकेशंस का दावा है कि इसे तकनीक इजाद करने और डिवाइसेज को बाजार तक पहुंचाने में करीब 6 महीने लगते हैl