10 Views
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खादी के प्रति जोश एवं जज्बे को देखते हुए गोवा सरकार ने भी आधिकारिक सर्कुलर जारी किया है| सरकार ने गोवा में सरकारी कर्मियों को स्वेच्छा से प्रत्येक शुक्रवार को खादी पहनने का आग्रह किया है। इस सर्कुलर को अवर सचिव (सामान्य प्रशासन) प्रशांत शिरोडकर ने जारी करते हुए खादी को देश की आत्मनिर्भरताका प्रतीक बताया है।
सर्कुलर के मुताबिक खादी देश की विरासत से जुड़ी है। यह देश में लाखों ग्रामीण बुनकरों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराती है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए सभी देशवासियों को कम से कम खादी का एक परिधान खरीदने का आग्रह किया था। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में खादी के बुनकरों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए खादी की अवधारणा को आत्मसात किया गया है।