पाकिस्तान ने शीर्ष हिज्बुल कमांडर सबजार अहमद और अन्य आतंकियों के शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर में मारे जाने की निंदा करते हुए इस मामले में हस्तक्षेप करने का आह्वान संयुक्त राष्ट्र व मानवाधिकार संगठनों सहित अन्य अंतरार्ष्ट्रीय समुदाय से किया। बुरहान वानी के बाद एक बार फिर पाकिस्तान का कश्मीर के आतंकियों के प्रति प्रेम जग जाहिर हुआ है। पाकिस्तान में विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने न्यायेतर हत्या का भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने पुलवामा और बारामूला में शुक्रवार से 12 कश्मीरी युवकों को मार डाला। उनमें से तीन की न्यायेतर हत्या की गई, जैसा कि हाल के दिनों में कई बार किया जा चुका है। अजीज ने अंतरार्ष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया कि वह असहाय कश्मीरियों की निर्मम हत्या करने से भारत को तत्काल रोके। सबजार 28 मई को पुलवामा जिले के त्राल कस्बे में एक गांव में चार घंटे चली मुठभेड़ में दो साथियों सहित मार गिराया गया था। उसे बुरहान वानी का उत्तराधिकारी घोषित किया गया था, जिसे पिछले वर्ष आठ जुलाई को मार गिराया गया था। एक अन्य घटना में सेना ने उस समय छह आतंकवादियों को मार गिराया, जब उन्होंने शनिवार को बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर रामपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। त्राल में सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सबजार बट ने अप्रैल 2015 में पूर्व कमांडर बुरहान वानी के छोटे भाई खालिद मुजफ्फर के मारे जाने के बाद आतंकवाद का दामन थामा था। मुजफ्फर के मारे जाने से बट इतना इतना बौखला गया कि उसने CRPF के एक जवान की राइफल छीन ली और आतंकवादी संगठन में शामिल होने भाग गया। हिजबुल से जुड़ते ही बट को ऊंचा ओहदा दिया गया और वह वानी की मुख्य टीम का हिस्सा बन गया। बट ने आम नागरिकों के बीच अपना नेटवर्क तैयार किया, जो इलाके में आतंकवादी संगठन को मदद मुहैया कराते थे। अपने एक साथी आतंकवादी फैजान के साथ 28 वर्षीय बट सैमोह गांव में सुरक्षा बलों के हाथों चार घंटे चली मुठभेड़ में मार गिराया गया। त्राल के रुस्तम गांव का रहने वाला बट पिछले दो साल से इलाके में बेहद सक्रिय था। पुलिस की वांछित सूची में ‘ए प्लस प्लस’ श्रेणी में सबसे ऊपर रखा गया बट पिछले वर्ष जुलाई में सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए वानी के अंतिम संस्कार में सार्वजनिक तौर पर शामिल हुआ था।

ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें
loading…
Loading…

 11 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *