समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव से अपने वायदे के अनुसार तीन महीने में अध्यक्ष पद मुलायम सिंह यादव को सौंपने को कहते हुए धमकी दी है कि ऐसा नहीं हुआ तो वो नई पार्टी बनाने के मकसद से धर्म निरपेक्ष मोर्चे का गठन करेंगेl शिवपाल ने कहा कि अखिलेश यादव ने तीन महीने का समय मांगा था और कहा था कि तीन माह बाद पार्टी और पद वापस नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को सौंप दूंगाl अखिलेश यादव अपना वायदा पूरा करें वरना हम नई पार्टी बनाने के लिये सेक्यूलर मोर्चे का गठन करेंगेl उन्होंने कहा कि अखिलेश अब मुलायम सिं पद सौंपकर समाजवादी परिवार को जोड़ने का काम करेंl सभी को पता है पार्टी किसने खड़ी की है, समाजवादी होने का दावा ठोंकने वाले लोगों को यह जानना चाहिएl शिवपाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जब भ्रष्ट अधिकारी भ्रष्टाचारी से सीधी भागीदारी कर लेते हैं तब प्रदेश का बुरा हाल हो ही जाता है जो हमारी पूर्ववर्ती सरकार में हुआl वही हाल अब होने लगा है पिछले दो तीन माह में हमारे निर्वाचन क्षेत्र में सत्ता के नशे में भले लोगों के साथ जुल्म किया जा रहा हैl उन्होंने राम गोपाल यादव का नाम लिए बगैर कहा कि पार्टी संविधान रचयिता शकुनि को गीता पढ़ना चाहिएl सबको पता है सपा किसने बनाई, मुलायम ने सपा खड़ी की और लाखों लोगों को फायदा पहुंचायाl विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की हार के बाद से लगातार अखिलेश के खिलाफ हमलावर शिवपाल ने कहा कि हमारे लिए तो नेता जी ही सबकुछ हैंl जो लोग आज समाजवादी होने का दावा ठोंक रहे हैं, उन्होंने ही लोकसभा चुनाव में टिकट बांटे और संख्या पांच रह गई, विधानसभा चुनाव में टिकट बांटे तो 227 से 47 पर आ गयेl वह खुद ही आकलन कर लेंl इससे पहले मुलायम की दूसरी बहू अपर्णा यादव भी अखिलेश से अध्यक्ष पद छोड़, पार्टी का कमान मुलायम सिंह यादव के हाथ में देने की बात कह चुकी हैl हालांकि अखिलेश यादव ने अध्यक्ष पद छोड़ने या ना छोड़ने को लेकर अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैl
loading…
Loading…

 11 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *