उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कान में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मुलायम सिंह यादव ने जो बात कही थी उस पर से अब पर्दा उठ गया है. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस राज पर से पर्दा उठाया है. अखिलेश ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में कहा ‘अगर मैं बता दूंगा तो आप विश्वास नहीं करेंगे.’ लेकिन जब जोर दिया गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘पापा जी ने मोदी जी के कान में कहा था कि बच के रहना ये मेरा बेटा है’. जब अखिलेश से पूछा गया कि क्या वाकई ऐसा कहा गया था तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘मैंने पहले ही कहा था कि मैं बताऊंगा तो आप विश्वास नहीं करोगे.’ बता दें, कि 19 मार्च को योगी आदित्यनाथ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर मुलायम-मोदी के बीच कान में हुई बात को लेकर लोगों में खासा कौतूहल था. सब लोग यह जानना चाहते थे कि आखिरकार मुलायम ने पीएम के कान में कौन सी बात फुसफुसायी. अब इस बात को अखिलेश ने साफ कर दिया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुलायम सिंह यादव से भी यह सवाल पूछा गया था. संसद में जीएसटी पर बहस के दौरान कुछ सदस्‍यों ने मुलायम से यह सवाल पूछा था लेकिन मुलायम सिंह ने खामोशी अख्तियार कर ली थी. अब अखिलेश ने भी जिस तरह से यह जवाब दिया है उससे लगता है कि अभी फिलहाल इस राज से पर्दा उठने वाला नहीं हैं.
loading…
Loading…

 21 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *